बिग बॉस 14: वीकेंड का वार में अली और जैस्मीन की क्लास लगाने पर भड़की बहन इलामा, कही ये बड़ी बात…

172

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. इनमें सबसे ज्यादा डांट लवबर्ड अली गोनी और जैस्मीन भसीन को पड़ी. इन दोनों ने राखी सावंत और विकास गुप्ता का मजाक उड़ाया और उन्हें परेशान किया. सलमान ने खुद कहा कि जैस्मीन राखी को पोक करके मजाक उड़ा रही थी और इससे उनकी दो पर्सनैलिटी दिखा दे रही.

अली गोनी की बहन इलामा गोनी गुस्से से लाल हो गयीं हैं और अब उनका रिएक्शन भी सामने आ गया है। आप देख सकते हैं उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने सलमान खान पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इलामा गोनी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सलमान खान जी ने कहा कि वो पूरा एपिसोड देखते हैं। जब राखी ने श्राप दिया, गालियां दी, तब शायद उनके टीवी कनेक्शन में प्रॉब्लम आ गई थी। वो हिस्सा मिस कर दिया उन्होंने। मजबूत रहो। जैस्मिन भसीन, अली गोनी।’

अली गोनी ने सलमान खान को बताया कि विकास गुप्ता ने शुरुआती दिनों के दौरान उन्हें शो से हटा दिया था, जिसमें विकास चैनल हेड थे. इस पर विकास ने रिएक्शन दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here