एजाज खान ने सनी लियोनी के सामने किया इस कंटेस्टेंट को प्रपोज कहा-“मेरे दिल की हर धड़कन में…”

34

जैस्मिन भसीन, अली गोनी और राहुल वैद्य के बाद अब एजाज़ खान ने भी नैशनल टेलीविजन पर पवित्रा पुनिया के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर दिया। उन्होंने कबूल कर लिया कि उनके दिल की हर धड़कन में पवित्रा बसी हुई हैं। एजाज़ खान, पवित्रा को याद कर भावुक हो जाते हैं।

शो में दोनों के बीच कभी प्यार देखने को मिला तो कभी तो कभी तीखी टकरार. जहां एक ओर पवित्रा अपने दिल की बात खुलेआम एजाज के लिए सभी के सामने रखते हुए दिखीं है तो वहीं एजाज ने शो में ऐसा कभी कुछ नहीं किया. पवित्रा इस वक्त शो से बाहर हो चुकी हैं.

ये सब तब हुआ जब शो में सनी लियोनी स्पेशल गेस्ट डॉक्टर बनकर पहुंची थी. वो घर के सभी सदस्यों के मर्ज का इलाज करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले एजाज खान को चेकअप के लिये बुलाया. उनकी जांच करते हुए सनी ने एजाज से कहा कि उनका हार्ट रेट तेज है. जिस पर एजाज ने कहा कि, “हां, मुझे भी महसूस हो रहा है.” एजाज ने सनी लियोनी से आगे कहा कि, “मेरे दिल की हर धड़कन में पवित्रा रहती हैं. कुछ भी हो जाए मैं हर चीज के लिये तैयार हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here