साल 2021 में बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जैस्मीन और रुबीना की लगाईं क्लास

53

बिग बॉस 14 का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने फैंस को न्यू ईयर की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से बातचीत की और जैस्मीन भसीन द्वारा राखी सावंत को चोट पहुंचाने वाले मुद्दे को उठाया. जैस्मीन इस घटना के बारे में बताने लगी और अपने हरकत को लेकर सफाई देनी लगीं, लेकिन सलमान खान ने इस पूरी तरह से खारिज कर दिया.

सलमान खान ने कहा कि वीकेंड पर जैस्मीन का बर्ताव क्यूट होता है लेकिन बाकी दिन बहुत भद्दा और गुस्सा दिलाने वाला होता है. जैस्मीन को लगी फटकार से बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट्स डिआंड्रा सोरेस और काम्या पंजाबी ने तंज कसा है. डिआंड्रा सोरेस ने जैस्मीन को दो चेहरे वाला बताया, जबकि काम्या पंजाबी ने उन्हें ‘चाइल्ड मोड’ और ‘एड़ा बनकर पेड़ा’ खाने वाली बताया.

काम्या पंजाबी ने ट्वीट पर लिखा,”जैसी ही एपिसोड देखना शुरु किया… ‘चाइल्ड मोड’ और ‘एड़ा बनकर पेड़ा’… वीकेंड का वार शुरू.” इस पर डिआंड्रा सोरेस ने रिप्लाई में लिखा,”यह बहुत ही एपिक था.” वहीं काम्या ने दूसरे ट्वीट में लिखा,”क्या? हम लोग आप लोगों को बचा बचा कर चल रहे हैं? क्यों? क्या सिर्फ यही गेम है? बचाना क्यों हैं? जो है खुल्ले में दिखाओ हम भी तो देख.” इस ट्वीट के रिप्लाई में डिआंड्रा सोरेस ने लिखा,”पसंदीदा कलाकार की इमेज को बचाना है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here