बिग बॉस 14: राखी सावंत ने घरवालों के आगे किया अपने संघर्षों का जिक्र, इस वजह से टूट जाते थे रिश्ते

49

इन दिनों ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बाॅस के घर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है। राखी कई बार बिग बाॅस के घर में अपनी शादी को लेकर भी बात कर चुकी हैं। शो में भी राखी कहती आ रही हैं कि वह शादीशुदा है लेकिन अभी तक किसी ने भी उनके पति को नहीं देखा है। यहां तक कि खुद राखी ने भी अपने पति की तस्वीर शेयर नहीं की है। वहीं अब इन खबरों के बीच राखा सावंत के पति रितेश दुनिया के सामने आ गए हैं।

राखी सावंत ने कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य को अपनी पर्सनल लाइफ का किस्सा शेयर किया. उन्होंने राहुल बैद्य से कहा,”घर की औरत को बोलना मना था… कोई अनुमति नहीं थी. अब चीजें बदल गई हैं. मेरे इतने रिश्ते आये लेकिन सब चले गए क्योंकि मैं बॉलीवुड में काम करती हूं. मैं बॉलीवुड में डांसर हूं.” ये बोलते-बोलते राखी की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

राखी रोते-रोते आगे कहती हैं,”हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं कि हम कैरेक्टरलेस हैं. बॉलीवुड में होना गुनाह है? डांसर होना गुनाह है? मैं खुश हूं कि नमक इश्क का जैसा बना है. ये डांसर के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों को दिखाता है.” इस पहले राहुल महाजन और अर्शी खान गेम प्लानिंग कर रहे होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here